नई दिल्लीः एशिय़न गेम्स में महिला क्रिकेट के बाद अब रोइंग में भी भारत ने अपना परचम लहरा दिया है. 19वें एशियन गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस रेस में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने शानदार प्रदर्शन के साथ 6ः55ः78 के समय के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. और इसी के साथ भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में भी एंट्री कर ली है.
जबकि जापान रेस में दूसरे नंबर पर और फिलिपिंस तीसरे स्थान पर रहा है. भारत की ओर से अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने ही 6ः55ः78 के समय के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं महिला रोइंग रेस में 24 सितंबर को लाइट वेट डबल्स में भिड़ेगी.
इससे पहले भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट में मलेशिया को मात देते हुए सेमिफाइनल में जगह बना चुकी है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश की खलल के चलते पूरा नहीं खेला जा सका और रद्द करना पड़ा. इसके साथ ही भारतीय टीम ने अच्छे प्वाइंट की वजह से सेमिफाइनल में जगह पक्की कर ली है. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 173 बनाये. और 174 का टारगेट सेट किया. इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया है. शेफाली 67 रन जड़ एशियन गेम्स में अर्धशतक जड़ पहली भारतीय महिला बन गयी है.