जयपुर : कृषि विभाग ने मूंगफली फसल को कीटों व रोगों से बचने की सलाह दी है. वर्तमान में मूंगफली में टिक्का रोग, पीलिया रोग और सफेद लट कीट से हानि होती है. कृषि जलवापीय जोन 3 A (जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा) के किसानों के लिए सलाह दी गई है.
कृषि विभाग ने कहा कि रसायनों का प्रयोग करते समय हाथों में दस्ताने मुंह पर मास्क व पूरे वस्त्र पहने.टिक्का रोग से बचाव के लिए कार्बेडाजिम आधा ग्राम प्रति लीटर इस्तेमाल करें. मैंकोजेब डेढ़ किलो प्रति हेक्टेयर की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें. और 10 15 दिन बाद दो बार छिड़काव पुनः दोहराएं.
मूंगफली की फसल को पीलिया रोग से बचने के लिए 0.5 प्रतिशत हराकसीस या 0.1 प्रतिशत गंधक के अम्ल का घोल बनाकर फूल आने से पहले एक बार और फूल आने के बाद दूसरी बार छिड़काव करें.सावधानी के लिए घोल में थोड़ी मात्रा में साबुन आदि अवश्य मिलना चाहिए.
#Jaipur: मूंगफली फसल को कीटों व रोगों से बचने की सलाह
— First India News (@1stIndiaNews) August 2, 2024
कृषि विभाग की किसानों के लिए सलाह, वर्तमान में मूंगफली में टिक्का रोग, पीलिया रोग और सफेद लट कीट से होती है हानि...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/52r6Rr4fLD