VIDEO: भजनलाल सरकार ने युवा IAS को फील्ड पोस्टिंग, यंग ब्रिगेड का बढ़ेगा मनोबल, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: भजनलाल सरकार ने 2024 बैच के राजस्थान कैडर के 13 IAS अधिकारियों को जिलों में असिस्टेंट कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट के रूप में पोस्टिंग दे दी है. इससे ब्यूरोक्रेसी में अधिकारियों की कमी की युवा अधिकारियों को फील्ड में पोस्टिंग देकर भरपाई करने की कोशिश की है तो वहीं 'यंग ब्रिगेड' का मनोबल भी बढ़ेगा. 

डीजी HCM रीपा के निर्देशानुसार ये 13 IAS जिलों में असिस्टेंट कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट के रूप में ट्रेनिंग करेंगे.

किस को कौन सा जिला ट्रेनिंग के लिए दिया है:
-सृष्टि दाबास-उदयपुर
-ऐश्वर्यम प्रजापति-अलवर
-मेधा आनंद-भीलवाड़ा
-स्वाति शर्मा-बीकानेर
-राजपूत नेहा उध्दवसिंह-अजमेर
-मोहनलाल-जोधपुर
-रवींद्र कुमार मेघवाल- चित्तौड़गढ़
-चौधरी बिरजू गोपाल-पाली
-अदिति यादव- श्री गंगानगर
-मृणाल कुमार-जयपुर
-आराधना चौहान- कोटा
-रोहित वर्मा- जैसलमेर
-भानु शर्मा- भरतपुर

2024 बैच के 13 आईएएस अधिकारी मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी से 18 अप्रैल को रिलीव होंगे और उन्हें 28 अप्रैल को HCM रीपा के डीजी को रिपोर्ट करना होगा.

Advertisement