कृषि विभाग ने बढ़ा दिया रबी बुवाई का रकबा, राजस्थान में बंपर बारिश का दिखाई देगा असर

कृषि विभाग ने बढ़ा दिया रबी बुवाई का रकबा, राजस्थान में बंपर बारिश का दिखाई देगा असर

जयपुर: कृषि विभाग ने रबी बुवाई का रकबा बढ़ा दिया है. राजस्थान में बंपर बारिश का असर दिखाई देगा. विभाग ने रबी बुवाई का लक्ष्य जारी किया है. 1 करोड़ 19 लाख 95 हजार हैक्टेयर बुवाई का लक्ष्य रखा गया है.

पिछले साल 1 करोड़ 12 लाख 71 हजार हैक्टेयर में बुवाई हुई थी. गेहूं 32 लाख हैक्टेयर,  जौ 3.80 लाख हैक्टेयर, चना 22.50 लाख हैक्टेयर, सरसों 40.50 लाख हैक्टेयर, रबी की अन्य दालें 37 हजार हैक्टेयर, तारामीरा 2.30 लाख हैक्टेयर, अलसी 18 हजार हैक्टेयर, अन्य मसाला फसलें व सब्जियां 18.30 लाख हैक्टेयर है.