जैसलमेरः भारतीय वायुसेना के एयर पावर व युद्धक क्षमता का आज सबसे बड़ा युद्धाभ्यास वायुशक्ति 2024 का प्रदर्शन होगा. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर राफेल विमान से 2200 किलो बम दागे जाएंगे. सुपरसोनिक धमाके के साथ राफेल कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.
युद्धाभ्यास आज शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा. इस दौरान तेजस, गरुड़, सुखोई, MKI, हॉक, सी-130, तेजस, सुखाई, मिराज, जगुआर, राफेल जैसे फाइटर जेट अभ्यास में शामिल होंगे. सूरतगढ़, जोधपुर, फलौदी, नाल और उत्तरलाई से उड़ान भर विमान फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंचेंगे. जिसमें खास बात ये रहने वाली है कि स्वदेशी लाइट कॉम्पैक्ट हेलिकॉप्टर प्रचंड पहली बार वायु शक्ति एक्सरसाइज में शामिल होगा.
युद्धाभ्यास में ध्रुव, अपाचे जैसे हमलावर हेलिकॉप्टर भी रेगिस्तान में हुंकार भरेंगे. समर मिसाइल सिस्टम भी आकर्षक का मुख्य केंद्र रहेगी. बता दें कि इसे भारतीय वायु सेना की ओर से ही बनाया गया है. जो कि जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है. युद्धाभ्यास में 112 किलो वजनी माइका और आर-73 मिसाइलों पर खास नजर रहेगी.