नई दिल्लीः कोरोना काल के बाद खुद को दूसरों से आगे रखने के लिए भारत की ओर से उठाए गए कदमों की विश्व बैंक के प्रमुख ने सराहना की है. भारत दौरे पर आए विश्व बैंक के प्रमुख अजय बंगा ने भारत की उच्च जीडीपी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह हमेशा देश के फेवर में रहेगा और अर्थव्यवस्था को गतिमान रखेगा.
विश्व बैंक के मुखिया ने कहा भारत में कुछ नौकरियां विनिर्माण, सेवा और अन्य क्षेत्रों में सृजित होंगी. भारत अपने युवाओं के लिए अधिक से अधिक नौकरियों का सृजन करने पर काम कर रहा है. बंगा ने कहा भारत ही नहीं दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना महामारी के दौरान स्कूल बंद रहे. यह पूरी दुनिया में शिक्षा के क्षेत्र का नुकसान था.
अगली किसी महामारी में भी हमें यह नुकसान नहीं झेलना पड़े उसके लिए हमें ढांचा तैयार करके रखना होगा. उन्होंने कहा कि नवीकरणीय उर्जा के स्त्रोतों को विकसित करने के लिए हमें खरबों डॉलर की जरूरत है. हम केवल सरकार के भरोसे रहकर यह भारी-भरकम राशि नहीं जुटा सकते. हमें इसके लिए निजी क्षेत्र को भी साथ लाना होगा.