चीन में लंबे समय से बंधक 3 अमेरिकी रिहा , रिहाई को लेकर व्हाइट हाउस द्वारा दी गई जानकारी

चीन में लंबे समय से बंधक 3 अमेरिकी रिहा , रिहाई को लेकर व्हाइट हाउस द्वारा दी गई जानकारी

 नई दिल्ली: चीन में लंबे समय से 3 अमेरिकी बंधक रिहा कर दिए गए है. रिहाई को लेकर व्हाइट हाउस द्वारा जानकारी दी गई. मार्क स्विडन,काई ली और जॉन लेउंग शामिल हैं. कहा कि जल्द वतन वापसी होगी,कई वर्षों बाद परिजनों से मिलेंगे. 

अमेरिका ने हिरासत में लिए अमेरिकियों के मुद्दे को बार-बार उठाया. राष्ट्रपति बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से इस मुद्दे पर बात की थी. एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान मुद्दा उठाया था. 

बंधक बनाने को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रशासन के प्रयासों और पीआरसी के साथ कूटनीति की बदौलत है. PRC में गलत तरीके से हिरासत में लिए अमेरिकी घर वापसी कर रहे है.