अकासा एयर जल्द भरेगी उड़ान, साल के अंत तक 100 विमान खरीदने एयरलाइन

नई दिल्लीः अकासा एयर जल्द ही उड़ान भरने के लिए तैयार हो रही हैं. इसको लेकर एयरलाइन के सीईओ विनय दुबे ने आश्वस्त होते हुए कहा कि एयरलाइन अच्छी तरह पूंजीकृत है और उनके पास इस साल के अंत तक कम से कम 100 विमानों का ऑर्डर देने के लिए पर्याप्त पूंजी उपलब्ध है. 

विनय दुबे ने कहा कि एयरलाइन में अधिक तेजी से बढ़ने की क्षमता है. जबकि अकासा एयर अगले महीने अपने परिचालन का एक साल पूरा करने जा रही है. इस बारे में दुबे ने कहा हमने अपनी अपेक्षाओं के अनुरूप उपल्बधियां हासिल की हैं. इस समय विमानन कंपनी के पास 19 विमान हैं और 20वां विमान उसके बेड़े में इस महीने शामिल हो सकता है. कंपनी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है.

दुबे ने कहा कि एयरलाइन अच्छी तरह से पूंजीकृत है. अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ ने कहा मुझे लगता है कि हमारे पास पर्याप्त वित्तपोषण है. इसके अलावा इस साल के अंत तक तीन अंक में विमान का ऑर्डर देने के लिए पर्याप्त पूंजी है.