अखिलेश यादव का केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर ! आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा

अखिलेश यादव का केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर ! आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा

नई दिल्ली: भाजपा में सारी कोशिशों के बावजूद भी आंतरिक लड़ाई नहीं थम रही है. हालही में अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा छोड़कर 100 विधायकों के साथ सपा ज्वाइन कर लो तो हम आपको मुख्यमंत्री बना देंगे.

बता दें कि कुछ समय पहले केशव प्रसाद मौर्य ने एक "सहासपूर्ण" बयान दिया था. उन्होंने योगी के नेतृत्व में काम नहीं करने का बयान दिया था. तो वहीं अब मुख्यमंत्री योगी ने भी एक सहासपूर्ण फैसला लिया. 

उन्होंने उपचुनाव के लिए गठित सुपर 30 टीम में दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को शामिल नहीं करने का फैसला लिया. जिसके बाद सीनियर ब्यूरोक्रेसी भी सरकार के बचाव में उतर आई.

DGP प्रशांत कुमार ने X पर पोस्ट किया कि बुलडोजर का इस्तेमाल गरीब के खिलाफ नहीं किया. इधर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सुनील भराला ने भी X पर पोस्ट किया कि केशव मौर्य जी का आशय यही रहा होगा कि हार की बड़ी ज़िम्मेदारी संगठन की ही है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए.

लेकिन इन दिनों लखनऊ और दिल्ली के राजनैतिक क्षेत्रों में एक अहम सवाल पूछा जा रहा है. क्या इतना साहस केशव प्रसाद मौर्य दिखा पाएंगे? क्या नरेन्द्र मोदी-अमित शाह की नाराजगी लेकर सपा में केशव प्रसाद मौर्य जा पाएंगे. प्रेक्षकों के अनुसार इसकी संभावना लगभग शून्य है. तो फिर सोशल मीडिया पर इतनी उछल कूद क्यों हो रही है?