सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट, कहा- यूपी में भाजपा ने वोट की लूट की

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट, कहा- यूपी में भाजपा ने वोट की लूट की

जयपुर: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से उप चुनाव में BJP ने किया उस पर बात करना जरूरी है. 

यूपी में 9 की 9 सीटें BJP हार रही थी. यूपी में भाजपा ने वोट की लूट की. इसलिए पूरी सरकार वोटों को रोकने में लग गई. राजस्थान के कुछ अधिकारी हैं जो यूपी में तैनात हैं. वहां पर कमाई करके लूट कर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे हैं. 

ऐसे अधिकारियों के बार में सबको पता है सबका हिसाब होगा. यूपी में भ्रष्टाचार चरम पर हैं हर स्तर पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. ये नए सिरे का लोकतंत्र सबसे बड़ा खतरा है. देश में आज महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है.