चांदीपुरा वायरस की आहट से राजस्थान में अलर्ट ! उदयपुर जिले के सीमावर्ती ब्लॉक में सामने आए दो संदिग्ध बच्चे

जयपुर: 'चांदीपुरा' वायरस की आहट से राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया!उदयपुर जिले के सीमावर्ती ब्लॉक में दो संदिग्ध बच्चे सामने आए. एक बच्चे की मौत हो गई, दूसरे का गुजरात के हिम्मतनगर हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. गुजरात से मिली सूचना पर राजस्थान का चिकित्सा विभाग भी सक्रिय हुआ. 

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.रवि प्रकाश माथुर ने उदयपुर CMHO से रिपोर्ट ली. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बच्चों के सैंम्पल जांच के लिए NIA पुणे भेजे गए. साथ ही जिले के सीमावर्ती इलाकों में सर्विलांस बढ़ाने और मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. 

दरअसल, गुजरात के अस्पतालों में 'चांदीपुरा' वायरस के कुछ केस सामने आ चुके है,लेकिन अभी तक राजस्थान में 'चांदीपुरा' वायरस का एक भी केस रजिस्टर्ड नहीं है. ऐसे में ऐतियातन बढ़ाई गई सर्विलांस, उदयपुर में संदिग्धों के सैम्पल उठाए जा रहे है. आमतौर पर इस वायरस में मरीज को फीवर, उल्टी के साथ दौरे आने लगते है. चिकित्सकों के मुताबिक इस वायरस के पीड़ितों में मृत्यु दर काफी अधिक है.