राम मंदिर पर आतंकी हमले का अलर्ट, जैश-ए-मोहम्मद ने धमकी भरा ऑडियो किया जारी

अयोध्या: राम मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी मिली है. जिसके चलते राम मंदिर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह धमकी जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा दी गई है. जैश-ए-मोहम्मद ने धमकी भरा एक ऑडियो जारी किया है. जिसके बाद से राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बता दें कि अयोध्या में भव्य रामंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही आतंकी संगठनों की ओर से लगातार राम मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी दी जा रही है.

गौरतलब है की बीते कुछ दिनों से भारत में लगातार आतंकी हमले देखने को मिल रहे हैं. कुछ समय पहले ही आतंकियों ने भारत की 3 जगहों पर आतंकी हमला किया है. अब राम मंदिर भी आतंकियों के निशाने पर आ गया है.