मुंबई : सिंगर अली जफर (Ali zafar) इन दिनों पाकिस्तान में चर्चा में बने हुए हैं. पिछले दिनों जब फैज फेस्टिवल में भाग लेने के लिए जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पाकिस्तान पहुंचे थे उस समय अली ने ही उन्हें होस्ट किया था. यहां पर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को आतंकवाद का आइना दिखाया था और इसके बाद से ही अली को ट्रोल किया जा रहा है.
इस ट्रोलिंग पर अब अली जफर ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि मैं आप सभी के प्यार और ट्रोलिंग दोनों की समान रूप से इज्जत करता हूं लेकिन मैं फिर से वही कहना चाहूंगा कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सारे फैक्ट्स और जजमेंट को क्लियर कर लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैं एक पाकिस्तानी हूं और कोई देशवासी अपने देश के बारे में कही गई किसी भी चीज की सरहाना नहीं करेगा. इवेंट में बुलाने का मतलब दिलों को मिलना था. हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने कितना झेला है और आज भी आतंकवाद के नाम पर झेल रहा है.
अपने इस पूरे बयान के दौरान अली जफर ने कहीं भी जावेद अख्तर का नाम मेंशन नहीं किया है. अली को अपने मुल्क में काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है आम लोगों के साथ सेलेब्स भी उन पर निशाना साध रहे हैं.