आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, 22 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र, निर्मला सीतारमण करेंगी पेश

आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, 22 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र, निर्मला सीतारमण करेंगी पेश

नई दिल्लीः संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. 23 जुलाई को संसद में बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इस दौरान सभी की निगाहें बजट पर होगी. बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई. संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. 

सर्वदलीय बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रामदास आठवले, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी,AAP नेता संजय सिंह, चिराग पासवान, असदुद्दीन औवेसी, अनुप्रिया पटेल बैठक में मौजूद रही. 

बता दें कि औपचारिक तौर पर संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक होती है. हालांकि आज हुई सर्वदलीय बैठक में TMC ने हिस्सा नहीं लिया. इस बजट सत्र में विपक्ष मणिपुर हिंसा,जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधि,NEET का मुद्दा उठा सकता है.