Allu Arjun Bail: चंचलगुडा जेल से बाहर आए अल्लू अर्जुन, बोले- मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन चंचलगुडा जेल से बाहर आ गए है. इसके बाद अभिनेता अपने घर पहुंचे. जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा कि सर्मथन के लिए सभी का धन्यवाद. मैं कानून का सम्मान करता हूं. मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा. जो हादसा हुआ वो दुखद है. सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया. प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया है. 

अभिनेता को हाईकोर्ट से 4 सप्ताह की जमानत मिली है. निचली अदालत से 14 दिन की जेल हुई थी. हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. कोर्ट ने यह निर्णय उस समय लिया जब अभिनेता की गिरफ्तारी के बाद भगदड़ के मामले में जमानत की याचिका पर सुनवाई की जा रही थी.

इसके बाद निचली अदालत के फैसले को बदलते हुए हाईकोर्ट ने जमानत दी. भगदड़ से मौत मामले में जमानत मिली. यह मामला उस समय सामने आया था जब हैदराबाद में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद, पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गैर इरादतन हत्या और सार्वजनिक सुरक्षा के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था.