नई दिल्लीः अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है. जम्मू के भगवती नगर में यात्री निवास में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए CCTV कैमरे लगाए गए है. बम स्क्वाड,डॉग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर भी सक्रिय रूप से लगाए है.
प्रशासन की ऑफिशियल काफिले से यात्रा की अपील है. DSP नरेश शर्मा को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है. स्वयं मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा ले रहे है.
इस बार यात्रा के दौरान पहली बार जैमर का इस्तेमाल किया जा रहा है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भक्तों को सुरक्षा प्रदान करेगी. यात्रियों को ले जाने वाले काफिलों को सशस्त्र CRPF इकाइयों द्वारा सैटेलाइट फोन,सिग्नल जैमर के साथ सुरक्षित रखे जाने का प्रयास है. वहीं यात्रा मार्ग पर 1 जुलाई से ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.