जयपुर: बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के 134वें जयंती समारोह पर आज प्रदेशभर में उन्हें नमनकर पुष्पांजलि अर्पित की गई. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री ने अंबेडकर सर्किल स्थित आदमकद प्रतिमा को नमन कर पुष्पांजलि दी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. उधर, अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.
बाबा साहेब को पुष्पांजलि देते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने संविधान निर्माण के उनके महती योगदान के साथ वंचित वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए उनके कार्यों को अनुकरणीय बताया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान अंबेडकर सर्किल पर मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. अंबेडकर सर्किल पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, मंत्री अविनाश गहलोत सहित कई विधायकों और समाज बंधुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की.