अमेरिका ने परंपरागत मित्रों में भेद पैदा कर बनाए नये मित्र, यूक्रेन युद्ध तीन साल बाद बढ़ रहा समाप्ति की ओर

अमेरिका ने परंपरागत मित्रों में भेद पैदा कर बनाए नये मित्र, यूक्रेन युद्ध तीन साल बाद बढ़ रहा समाप्ति की ओर

नई दिल्लीः यूक्रेन युद्ध तीन साल बाद समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. युद्ध समाप्ति में अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप की अहम भूमिका रही है. हालांकि ट्रंप ने ऐसा करने के लिए कई तरह की डील्स भी की है. अमेरिका ने परंपरागत मित्रों में भेद किए पैदा और नये मित्र बनाए है. नए निश्ते कायम किए लेकिन विश्वसनीयता को भी दांव पर लगाया. जैसे रूस के यूक्रेन की भूमि पर किए गए कब्जे का सत्यापन कर दिया. 
 
पहली बार अमेरिका ने UN के प्रस्ताव पर रूस व नॉर्थ कोरिया के साथ वोट किया. पहली बार, अमेरिका व यूरोपियन यूनियन UN प्रस्ताव में अलग अलग खेमे में खड़े थे. वहीं अमेरिका व रूस की बढ़ती नजदीकियों ने चीन की सालों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. क्योंकि चीन का हमेशा प्रयास रहा, अमेरिका व रूस के बीच दीवार खड़ी रहे. 

बता दें कि बीते तीन साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी था. जिसनें ना सिर्फ लोगों को नुकसान पहुंचाया. बल्कि सैकड़ों लोगों की जिंदगी ले ली. युद्ध ने दोनों ही देशों को आर्थिक रूप से भी काफी बैकफुट पर धकेल दिया. ऐसे में कह सकते है कि ये दोनों ही देशों के लिए राहत की सांस है.  

Advertisement