उपचुनाव के बीच बीजेपी के नए जिला भवन तैयार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मदन राठौड़ करेंगे शुभारंभ

जयपुरः चुनावी मौसम में बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. बीजेपी के पास खुद के 15जिलों में जिला मुख्यालय हो चुके है. टोंक,बूंदी,प्रतापगढ़ की बीजेपी के पास भी अगले माह खुद की जमीन पर जिला मुख्यालय शुरू हो जाएंगे. नए प्रदेश बीजेपी मुख्यालय के लिए अभी जयपुर में जमीन तय नहीं हो पाई है. जिला मुख्यालयों की विशेषता है राष्ट्रवाद से ओत प्रोत साहित्यिक वाचनालय. ऐसे जिला मुख्यालय बनाए गए जिन्हें देखने के लिए आम जन आ सके और जान सके बीजेपी की रीति नीति, विचारधारा और संस्कृति. 

जिला मुख्यालयों के निर्माण में राजस्थान की बीजेपी आगे बढ़ चुकी है. 15 जिलों में पार्टी के खुद के दफ्तर बन चुके है. वही टोंक,बूंदी और प्रतापगढ़ में नए जिला मुख्यालयों का आगाज अगले महीने में हो जाएगा. यहां भवन निर्माण अंतिम तैयारी में है. इन 15 जिलों में बीजेपी के जिला मुख्यालय बन कर तैयार है. 

-- 15 जिलों में बीजेपी के नए जिला मुख्यालय 
सीकर
बीकानेर 
श्रीगंगानगर
हनुमानगढ़
अलवर
भरतपुर
अजमेर
भीलवाड़ा
चितौड़
राजसमंद
उदयपुर
बांसवाड़ा 
धौलपुर
जैसलमेर
नागौर

-- बीजेपी जिला मुख्यालयों की विशेषताएं-- 
राष्ट्रवाद हिंदुत्व संघ विचारधारा से ओत प्रोत लाइब्रेरी..
डॉ हेडगेवार ,गुरु गोलवलकर ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों से जुड़ा साहित्य 
यहां पढ़ने को मिलेगा एकात्म मानवदर्शन दर्शन से जुड़ा संपूर्ण संपूर्ण वाङ्मय 
राजस्थान के वीर शासकों के महाराणा प्रताप और अन्य शासकों की गाथा
सभा कक्ष की मौजूदगी
मीटिंग मीडिया कॉन्फ्रेंस रूम की व्यवस्था 
जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों के अलग अलग कक्ष
मोर्चा के कक्ष और सोशल मीडिया सेल

बीजेपी के जिला मुख्यालय की थीम ऐसी है कि इसे देखने आम जन आए यहां की लाइब्रेरी को देखे और राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत हो जाए. नए जिला भवनों के उद्घाटन के लिए राष्ट्रीय नेताओं को बुलाया जाएगा सीएम भजन लाल शर्मा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ देंगे कार्यक्रम को अंतिम रूप जयपुर में बनने वाले नए प्रदेश मुख्यालय को अभी अंतिम रूप देना अभी बाकि है.