झालावाड़: झालावाड़ में पिपलोदी स्कूल हादसा मामले में पिपलोदी गांव में मातम का माहौल है. मृतक छात्र-छात्राओं का अंतिम संस्कार किया गया. गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार हो रहा है. इससे पहले सभी 7 बच्चों के शव गांव के लिए रवाना किए. 6 बच्चे पिपलोदी गांव के निवासी जबकि एक बच्चा दूसरे गांव का निवासी था. झालावाड़ ASP चिरंजीलाल मीणा, SDM अकलेरा विकास कुमार ने शव सौंपे थे. घटना के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल है.
सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान:
झालावाड़ में पिपलोदी स्कूल हादसा मामले में सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया. मृतक बच्चों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए दिए जाएंगे. बच्चों के एक परिजन को संविदा पर नौकरी दी जाएगी. कक्षा कक्षों का नाम मृतक बच्चों के नाम पर रखा जाएगा.
आज मनोहरथाना ब्लॉक में छात्र-छात्राओं का अवकाश घोषित:
झालावाड़: मनोहरथाना के पिपलोदी में हादसा मामले को लेकर आज मनोहरथाना ब्लॉक में छात्र-छात्राओं का अवकाश घोषित किया गया. सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया.
छत गिरने से हो गई थी 7 बच्चों की मौत:
गौरलब है कि शुक्रवार को झालावाड़ के मनोहरथाना में स्कूल की बिल्डिंग की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी और 34 बच्चे घायल हुए हैं. मृतकों में 4 मनोहरथाना और 3 झालावाड़ के निवासी हैं. वहीं 12 गंभीर बच्चों का झालावाड़ में इलाज जारी है. 9 बच्चों का मनोहर थाना अस्पताल में इलाज जारी है. 6 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.