ISRO की एक और बड़ी कामयाबी, तरल रॉकेट इंजन का टेस्ट सफल

ISRO की एक और बड़ी कामयाबी, तरल रॉकेट इंजन का टेस्ट सफल

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. ISRO ने एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तकनीक की मदद से तरल रॉकेट इंजन का सफलतापूर्वक टेस्ट किया है.

ISRO ने तरल रॉकेट इंजन का सफलतापूर्वक टेस्ट कर मील का पत्थर छुआ है. इस इंजन को 665 सेकंड के हॉट परीक्षण से गुजरना पड़ा जो भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में 3D प्रिंटिंग तकनीक की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

तरल रॉकेट इंजन पीएस-4 को लंबे समय तक सफलतापूर्वक संचालित किया है. इसकी मदद से 97% कच्चे माल की बचत हो सकती है और उत्पादन समय को 60% तक कम किया जा सकता है.