लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, रोहन गुप्ता भाजपा में हुए शामिल

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. दल बदल के बीच रोहन गुप्ता भाजपा में शामिल हो गए है. नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. पिछले महीने 22 मार्च को रोहन गुप्ता ने पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक कांग्रेस नेता पर लगातार अपमान और चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था. 

इसके बाद आज रोहन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इससे पहले पिछले हफ्ते गौरव वल्लभ भी भाजपा में शामिल हुए थे. 

बता दें कांग्रेस की घोषित उम्मीदवारों की सूची में रोहन गुप्ता का भी नाम शामिल था. लेकिन उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. उन्होंने बताया कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं चल रही है, इस कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक कुल सात चरणों में देश में चुनाव होंगे. जबकि 4 जून को मतगणना होगी.