बिजली कंपनियों में लंबे समय से रिक्त चल रहे बड़े पदों पर नियुक्तियां, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद आदेश हुए जारी 

जयपुर: ऊर्जा विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. बिजली कंपनियों में लंबे समय से रिक्त चल रहे बड़े पदों पर नियुक्तियां की गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद आदेश जारी हुए. CMD से लेकर विभिन्न प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां की गई. राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम CMD के पद पर देवेंद्र श्रृंगी को यथावत रखा. अजमेर डिस्कॉम MD के पद पर केपी वर्मा को यथावत रखा गया.

राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर अशोक कुमार शर्मा, डायरेक्टर ऑपरेशन के पद पर सुरेश कुमार मीणा, जोधपुर डिस्कॉम में डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर वीके छंगानी, जयपुर डिस्कॉम में डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर राजकुमार शर्मा, RVUNL के डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर संजय सनाढ्य, डायरेक्टर प्रोजेक्ट के पद पर केएल मीणा को नियुक्त किया गया.

इसके अलावा उत्पादन निगम में डायरेक्टर फाइनेंस के पद पर एमके खंडेलवाल को जिम्मेदारी दी. ऊर्जा विभाग के ज्वॉइंट सेक्रेटरी सौरभ स्वामी ने आदेश जारी किए. 

ऊर्जा विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर:
-बिजली कंपनियों में लंबे समय से रिक्त चल रहे बड़े पदों पर नियुक्तियां 
-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद आदेश हुए जारी 
-CMD से लेकर विभिन्न प्रशासनिक पदों पर की गई नियुक्तियां 
-राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम CMD के पद पर देवेंद्र श्रृंगी को रखा यथावत 
-अजमेर डिस्कॉम MD के पद पर केपी वर्मा को रखा गया यथावत 
-राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर अशोक कुमार शर्मा,
-डायरेक्टर ऑपरेशन के पद पर सुरेश कुमार मीणा 
-जोधपुर डिस्कॉम में डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर वीके छंगानी,
-जयपुर डिस्कॉम में डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर राजकुमार शर्मा,
-RVUNL के डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर संजय सनाढ्य,
-डायरेक्टर प्रोजेक्ट के पद पर केएल मीणा को किया गया नियुक्त 
-इसके अलावा उत्पादन निगम में डायरेक्टर फाइनेंस के पद पर एमके खंडेलवाल को दी जिम्मेदारी 
-ऊर्जा विभाग के ज्वॉइंट सेक्रेटरी सौरभ स्वामी ने जारी किए आदेश