जयपुरः मोदी सरकार में खरीफ की फसलों का रकबा बढ़ा है. मॉनसून सीजन में धान, दलहन, तिलहन और गन्ना फसलों की रिकॉर्ड बुवाई की गई. बेहतर मानसून के चलते खरीफ फसल की बुवाई का क्षेत्र बढ़ा है.
इस बार धान और दलहन की बुवाई के रकबा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. अब कुल औसत बुआई क्षेत्र का 94.13% है. करीब 103.16 मिलियन हेक्टेयर तक बुवाई का रकबा पहुंचा है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने खरीफ की फसल बुवाई के आंकड़े जारी किए है.
मोदी सरकार में खरीफ की फसलों का बढ़ा रकबा !
— First India News (@1stIndiaNews) August 21, 2024
मॉनसून सीजन में धान, दलहन, तिलहन और गन्ना फसलों की रिकॉर्ड बुवाई, बेहतर मानसून के चलते खरीफ फसल की बुवाई... #RajasthanWithFirstIndia @mygovindia pic.twitter.com/tZPSiDJnfV