Rajasthan News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस, मुख्य अतिथियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद

Rajasthan News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस, मुख्य अतिथियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद

जैसलमेर: भारत पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में 8वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस समारोह समारोह पूर्वक मनाया गया. जैसलमेर के सैनिक विश्राम गृह में आयोजित हुए कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी जिला कलेक्टर प्रतापसिंह,जैसलमेर उपखंड अधिकारी श्रीराम स्वरूप चौहान व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व रिटायर्ड कर्नल एएस बरयावल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने सर्वप्रथम शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. साथ ही शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. बता दें कि भारतीय सशस्त्र सेना के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा सेवानिवृत्त हुए थे. जिन्होंने 1947-48 के भारत पाकिस्तान के युद्ध मे भारतीय सेना का नेतृत्व किया था. साथ ही भारत को इस युद्ध मे जीत दिलाई थी. फील्ड मार्शल करिअप्पा के इस अभूतपूर्व योगदान और भारतीय सशस्त्र सेना में सराहनीय सेवाओं के प्रति सम्मान देने के लिए भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है.

सैनिक विश्राम गृह में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान जैसलमेर जिले की चार शहीद वीरांगनाओं दो शहीद सैनिकों के परिजनों समेत शौर्यचक्र धारक हवलदार छोटूसिंह को जैसलमेर विधायक व जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही उनके कार्यों को सहारा गया. इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी ने शहीदों की शहादत को सराहा और भूतपूर्व सैनिकों की देश सेवा में योगदान के लिए प्रशंसा की. 

विधायक भाटी ने कहा कि शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थायी रहती है तथा आने वाली युवा पीढ़ी को भी शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए. इसके बाद विधायक व जिला कलेक्टर ने सैनिक विश्राम गृह में आए वीरांगनाओं अविवाहित शहीद सैनिकों के माता पिता समेत वीरता व विशिष्ट सेवा पदक धारकों एवं वयोवृद्ध भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना व उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया.