चारधाम में बढ़ती विदेशियों की आस्था ! चारधाम यात्रा के लिए अब तक करीब 20 हजार विदेशी नागरिक करा चुके रजिस्ट्रेशन

चारधाम में बढ़ती विदेशियों की आस्था ! चारधाम यात्रा के लिए अब तक करीब 20 हजार विदेशी नागरिक करा चुके रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: इस बार चारधाम में विदेशियों की आस्था बढ़ती हुई नजर आ रही है. चारधाम दर्शन के लिए विदेशी भक्तों की संख्या बढ़ी है. विदेशी भक्तों के रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. 

चारधाम यात्रा के लिए अब तक करीब 20 हजार विदेशी नागरिक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. जिनमें नेपाल, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका के नागरिक शामिल हैं. तो वहीं देश-विदेश के 41 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है.

अब तक पंजीकरण
नेपाल 13,527  
अमरीका 5,292
मलेशिया 4,358
बांग्लादेश 2,023
ब्रिटेन 1,906
आस्ट्रेलिया 927

आपको बता दें कि इस वर्ष  चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) 10 मई से शुरू हुई थी. 10 मई को गंगोत्री, युमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे जबकि बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट 12 मई को खुले थे. हेमकुंड साहब के कपाट 25 मई को खुले थे. चारधाम यात्रा की शुरूआत से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.