नई दिल्ली: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओबीसी सूची में जाट समुदाय शामिल है, लेकिन केंद्र की ओबीसी सूची में दिल्ली का जाट समुदाय शामिल नहीं है.
दिल्ली के जाट समुदाय के छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए जाता है तो उसे दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं मिलता है. केंद्र सरकार के संस्थान दिल्ली के जाट समुदाय को आरक्षण नहीं देते. यह दिल्ली में रहने वाले जाट समुदाय के साथ अन्याय है.
जाट समुदाय के अलावा 5 जातियां भी राज्य की ओबीसी सूची में हैं, लेकिन केंद्र की ओबीसी सूची में नहीं हैं. इन 5 जातियों को भी केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल किया जाना चाहिए ताकि इन 5 जातियों के युवाओं को केंद्र सरकार के संस्थानों में शिक्षा और रोजगार में समान अवसर मिल सकें.
दिल्ली पुलिस में राजस्थान के जाट समाज को आरक्षण है, दिल्ली का जाट समाज OBC लिस्ट में शामिल हो. दिल्ली के जाट भाई-बहनों के साथ नाइंसाफी हो रही है. मैं जाट समुदाय के लिए लड़ूंगा और उन्हें केंद्र से आरक्षण दिलाऊंगा और इसके लिए जो भी जरूरी होगा, मैं करूंगा.
दिल्ली चुनाव INDIA गठबंधन का चुनाव नहीं है. दिल्ली चुनाव AAP और बीजेपी के बीच हो रहा है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी का मोहरा कांग्रेस है. AAP पार्टी को समर्थन देने वाले सभी दलों का मैं शुक्रिया करता हूं.
अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
— First India News (@1stIndiaNews) January 9, 2025
कहा- 'केंद्र की OBC लिस्ट में जाट समाज नहीं, दिल्ली का जाट समाज OBC लिस्ट में शामिल हो...#FirstIndiaNews #OBC #DelhiAssemblyElection2025 #AAP #Arvindkejriwal @ArvindKejriwal @AamAadmiParty pic.twitter.com/GlQGQzSGwP