आसाराम को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, स्वास्थ्य कारणों के चलते दी गई जमानत

आसाराम को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, स्वास्थ्य कारणों के चलते दी गई जमानत

जोधपुर: आसाराम को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट से आसाराम को रेगुलर जमानत दी गई है. आसाराम की ओर से उपचार के लिए रेगुलर जमानत याचिका लगाई गई थी. जिसपर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई. 

स्वास्थ्य कारणों के चलते जमानत दी गई. कुछ देर बाद कोर्ट का विस्तृत आदेश आयेगा. फिलहाल आसाराम का आरोग्य निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. आसाराम की अवस्था को देखते हुए रेगुलर जमानत के आवेदन लिए किया गया था. पूर्व में राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को उपचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी.