अशोक गहलोत ने एक बार फिर दोहराया,कहा-मैं कई बार सोचता हूं कि CM पद छोड़ दूं, लेकिन सीएम का पद मुझे नहीं छोड़ता

अशोक गहलोत ने एक बार फिर दोहराया,कहा-मैं कई बार सोचता हूं कि CM पद छोड़ दूं, लेकिन सीएम का पद मुझे नहीं छोड़ता

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने 33 से सीधे 50 जिले कर दिए. राजस्थान के लिए 2030 का विजन है. मनरेगा आज भी रोजगार का अहम साधन है. राजस्थान में मिनिमम इनकम की गारंटी दी है. अब राजस्थान में दमखम है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मेरा बेटा वैभव व बेटी सोनिया पुणे में पढ़े हैं. आज बच्चों को बाहर भेजने की जरूरत नहीं हैं. अब राजस्थान में क्वालिटी की शिक्षा है. मैं पहली बार CM था तब 6 यूनिवर्सिटी थी. आज प्रदेश में 96 यूनिवर्सिटी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं मोदीजी की तरह अहम-घमंड में नहीं हूं. मैं आलोचना को सुनने वाला आदमी हूं. कहा जा रहा है कि मोदीजी राजस्थान में चेहरा होंगे. क्या मोदी सड़क बनवाने के लिए राजस्थान आएंगे. क्या CHC PHC मोदी खोलेंगे, क्या तहसील व SDM दफ्तर मोदी खोलेंगे ? मोदी विश्व गुरु हैं, मैं राजस्थान का प्रथम सेवक हूं. गहलोत ने कहा कि मैं 5 साल के काम पर चुनाव लड़ूंगा. 

उन्होंने कहा कि अब इलाज के लिए मकान गिरवी रखने की या गहने बेचने की जरूरत नहीं है. अब इलाज के लिए अशोक गहलोत बैठा है. अशोक गहलोत ने एक बार फिर दोहराया. कहा कि मैं कई बार सोचता हूं कि CM पद छोड़ दूं. लेकिन CM का पद मुझे छोड़ता नहीं. आलाकमान जो फैसला करे वह मुझे मंजूर है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि PM देश के होते हैं किसी पार्टी या धर्म के नहीं. वे खुद को BJP व हिंदुओं का PM दर्शाते हैं. मणिपुर में गृहयुद्ध चल रहा है. मोदीजी को राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए था. देश प्रदेश में बलात्कार के मामले में CM गहलोत ने कहा कि पुलिस घर घर नहीं जा सकती, लेकिन घटना के बाद राजस्थान में पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नई जिलों की उचित मांग पूरी करेंगे. हम इस मामले में पीछे नहीं रहेंगे. मोदी कहते है मैं फकीर हूं, मैं मोदी से बड़ा फकीर हूं. मोदीजी एक दिन में बार बार ड्रेस बदलते है. उनका चश्मा भी ढाई लाख का होता है. मैंने तो आज तक एक प्लॉट या फ्लैट नहीं खरीदा. मोदीजी कहते हैं मेरे मित्र अशोक गहलोत और फिर मित्र की धज्जियां उड़ाते हैं. लोगों में वहम हो जाता है कि मेरी व मोदी की अच्छी दोस्ती है. दोस्ती की आड़ में छुरी चला रहे हैं. मोदी कहते हैं कि राजस्थान को दिवालिया कर देंगे. क्या मोदी को अपने मित्र पर भरोसा नहीं है? जयपुर के बिरला सभागार में नए जिलों की स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर लालचंद कटारिया, रामलाल जाट, रफीक खान, आलोक बेनीवाल, गंगादेवी, गोपाल मीना, CS उषा शर्मा मौजूद रहे.