कफ सिरप से बच्चों की मौत पर बोले अशोक गहलोत, कहा- राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही

कफ सिरप से बच्चों की मौत पर बोले अशोक गहलोत, कहा- राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही

जयपुर : कफ सिरप से बच्चों की मौत पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान का देश ही नहीं पूरी दुनिया में उदाहरण दिया जाता था क्योंकि 2011 में यहां कांग्रेस सरकार ने निशुल्क दवा योजना शुरू की जिसे कई राज्यों और देशों ने अपने यहां लागू किया. 

यह बेहद शर्म की बात है कि भाजपा सरकार में ऐसी आदर्श योजना भी बदनाम हो रही है क्योंकि खांसी की दवाई से मौतें हो रही हैं. राज्य सरकार इन मौतों की जवाबदेही तय करने के बजाय स्वीकार ही नहीं कर रही है. यह दिखाता है कि राजस्थान में भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि इंसान की जान की भी इन्हें परवाह नहीं है. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को चिरंजीवी योजना (MAA योजना), निरोगी राजस्थान योजना (निशुल्क दवा एवं निशुल्क जांच) पर स्वयं विशेष ध्यान दें क्योंकि पूरे देश में इन योजनाओं की चर्चा हुई थी जिस कारण सभी की इन योजनाओं पर नज़र रहती है.