प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर बोले अशोक गहलोत, योजना केवल बीमा कंपनियों के जेब भरने की योजना बन गई

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर बोले अशोक गहलोत, योजना केवल बीमा कंपनियों के जेब भरने की योजना बन गई

जयपुर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को अशोक गहलोत ने कहा कि योजना केवल बीमा कंपनियों के जेब भरने की योजना बन गई. किसान लगातार शिकायत करने आते हैं. 2-3 साल पुराने फसल खराबे के क्लेम नहीं मिल रहे हैं.

मैंने कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा था. इसके संबंध में निवेदन किया था. सरकार को ऐसी मनमानी करने वाली बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. किसानों को उनका क्लेम दिलवाना चाहिए.