जयपुर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को अशोक गहलोत ने कहा कि योजना केवल बीमा कंपनियों के जेब भरने की योजना बन गई. किसान लगातार शिकायत करने आते हैं. 2-3 साल पुराने फसल खराबे के क्लेम नहीं मिल रहे हैं.
#Jaipur: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर बोले अशोक गहलोत
— First India News (@1stIndiaNews) January 2, 2025
'योजना केवल बीमा कंपनियों के जेब भरने की योजना बन गई, किसान लगातार शिकायत करने आते हैं, 2-3 साल पुराने... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @BhajanlalBjp @RajGovOfficial @naresh_jsharma pic.twitter.com/xvRXg8Zt4M
मैंने कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा था. इसके संबंध में निवेदन किया था. सरकार को ऐसी मनमानी करने वाली बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. किसानों को उनका क्लेम दिलवाना चाहिए.