जयपुर: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के तहत सात विधानसभा क्षेत्रों में आज से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 7 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में प्रक्रिया पूरी होगी.
3193 मतदाता घर बैठे मतदान कर सकेंगे. 2365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांग मतदान करेंगे. प्रथम चरण में होम वोटिंग 4 से 8 नवंबर तक होगी. प्रथम चरण में अनुपस्थित रहे मतदाताओं के लिए दूसरा चरण होगा.
9 से 10 नवंबर तक दूसरे चरण में पोलिंग पार्टी दोबारा पहुंचेगी. होम वोटिंग नवाचार में 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता हैं. 40% से अधिक दिव्यांग मतदाता वोट कर सकेंगे. अधिकारी पात्र लोगों के घर-घर जाकर मतदान करवाएंगे.
प्रदेश की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव
— First India News (@1stIndiaNews) November 4, 2024
आज से होम वोटिंग की प्रक्रिया हुई शुरू, 7 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में प्रक्रिया होगी पूरी, 3193 मतदाता घर बैठे...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanByeElections @INCRajasthan @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/81ui6UhX7l