VIDEO: जयपुर में बैडमिंटन की धूम, एसएमएस स्टेडियम पर चल रहा बड़ा आयोजन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: बैडमिंटन के बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी कर चुके जयपुर में अब जूनियर नेशनल बैडमिंटन का आयोजन हो रहा है, जिसमें अंडर-15 व अंडर-17 वर्ग के देशभर के खिलाड़ी खेल रहे हैं. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में आज करीब 600 मैच खेले गए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. राजस्थान बैडमिंटन संघ इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. 

गुलाबी नगरी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बैडमिंटन की धूम मची हुई है. देशभर के जूनियर खिलाड़ी यहां खिताब के लिए बैडमिंटन की चिड़िया को इशारों पर नचा रहे है. रोमांच से भरे मुकाबलों में  युवा प्रतिभाओं ने अद्भुत कौशल से खेलकर प्रतियोगिता में उत्साह भर दिया. राजस्थान के खिलाड़ियों ने समन्वय और रणनीति का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया. दर्शकों ने हर शॉट पर तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. राजस्थान की देशना जैन ने क्वालिफाईन्ड राउन्ड में कर्नाटक की गौरी सतीश को सीधे गेमों में हराकर सोमवार से शुरू हुई अन्डर-15 व अन्डर-17 बैडमिन्टन प्रतियोगिता में उलटफेयर किया. गौरी सतीश को क्वालिफाइंग राउण्ड के लिये 14वीं वरीयता मिली थी. देशना जैन ने 15-12, 15-13 से जीत हासिल की. यहां सवाई मानसिंह इण्डोर स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में राजस्थान के 38 खिलाड़ियों ने क्वालिफाईंग राउण्ड के दुसरे दौर में प्रवेश कर लिया. राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्मा ने बताया कि जयपुर में कुल 15 कोर्ट पर मुकाबले हो रहे हैं.

वहीं अन्डर-15 लड़कों के वर्ग में राजस्थान के रमनीक सिंह गिल ने दिल्ली के अक्षित प्रताप सिंह रावत को 15-9, 15-7 से, हर्ष कन्डपाल ने गुजरात के तीर्थ चन्द्रा को 15-6, 15-13 से पराजित किया. इसी आयु वर्ग में राजस्थान के लोकेश गुर्जर को दिल्ली के शौर्य सिंह यादव के खिलाफ वॉक ऑवर मिला. एक अन्य मुकाबले में राजस्थान के वयम लाम्बा ने कर्नाटक के देवयश लाल के खिलाफ पहला गेम 15-4 से जीता. देवयश लाल ने दुसरा गेम 12-6 से पिछड़ने के बाद मुकाबले छोड़ दिया. राजस्थान के नेतिक यादव ने आन्ध्र प्रदेश के ईश्वर प्रणव साई को 15-10, 15-10 से शिकस्त दी. राजस्थान पुन्या वलीरामानी को शौर्य मेहता के खिलाफ वॉक ओवर मिला. राजस्थान के हर्ष स्वामी ने उत्तर प्रदेश के ओजस दीप सिंह को 15-4, 15-3 से, श्रीयांश चौधरी ने प्रभु ध्यानी को 15-13, 17-15 से शिकस्त दी. 

इसी आयु वर्ग की लड़कियों के वर्ग में सोनाक्षी चौहान को असम गीत इतबराह से तथा लड़को के वर्ग में दक्ष भारद्वाज को महाराष्ट्र के रोहन से वॉक ओवर मिला. आरूष सिंघल ने हरियाणा के विशाल प्रशान्त चौधरी को 15-19, 15-8 से, मानस परवाल ने तमिलनाडु अशज ए मुहम्मद को 12-6, 15-2 से शिकस्त दी, लड़कियों के वर्ग में रक्षन्धना बिष्ट ने दिल्ली मेघना को 15-10, 11-15, 15-13 से, जोशिका प्रजापति ने दिल्ली की नव्या रावत को 15-7, 14-16, 15-11 से पराजित किया. लड़कियों के अन्डर-17 आयु वर्ग में राजस्थान की अदविता शर्मा ने आन्ध्र प्रदेश की सुहान को 15-13, 15-6 से तथा लड़कों के वर्ग में रोहित चौधरी ने गर्वित भट्ट को 15-10, 15-7 से, वेदान्त जोशी ने जोशुआ आनन्द को 15-3, 15-6 से शिकस्त दी. मंगलवार को 500 मुकाबले सुबह 9 बजे से खेले जायेंगे.