बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु बनेंगी दुल्हन,सजेगी डोली, सिंधु ने किया कंफर्म कहा-मैं 22 दिसंबर को शादी कर रही हूं

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु बनेंगी दुल्हन,सजेगी डोली, सिंधु ने किया कंफर्म कहा-मैं 22 दिसंबर को शादी कर रही हूं

नई दिल्ली: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु दुल्हन बनेंगी, डोली सजेगी. स्टार पीवी सिंधु ने कंफर्म करते हुए कहा कि मैं 22 दिसंबर को शादी कर रही हूं. यह बहुत खास और खुशियों से भरी एक नई शुरुआत होगी.

लेकसिटी उदयपुर में परिवार,करीबी लोगों की मौजूदगी विवाह समारोह होगा. बिजनेस वर्ल्ड के जाने माने नाम वेंकट दत्ता साई के साथ 'सात फेरे' लेंगी. वेंकट हैदराबाद की पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. 

20 दिसंबर से प्री-वेडिंग फंक्शन और 24 को हैदराबाद में रिसेप्शन रखा गया. इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली सिंधु इन दिनों फैंस को अलग अंदाज में दिख रही. पीवी सिंधु यहां आइवरी कलर के कुर्ता और प्लाजो सेट में नजर आ रहीं है.