जयपुर: मतदान केंद्रों पर बैलेट यूनिट-BU व कंट्रोल यूनिट बदले गए है. मॉक पोल के दौरान झुंझुनूं विधानसभा में एक BU दो CU बदले गए. साथ ही दो वीवीपेट भी प्रतिस्थापित की गई हैं.
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक BU चार CU व चार वीवीपेट बदलीं गई हैं. दौसा विधानसभा क्षेत्र में कोई BU प्रतिस्थापित नहीं हुई जबकि दो CU एवं 4 वीवीपेट बदले गए हैं. देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में तीन BU दो CU और 4 वीवीपेट मॉक पोल के दौरान बदले गए हैं.
खींवसर में कोई भी BU प्रतिस्थापित नहीं हुआ है. वहां एक CU एवं दो वीवीपेट बदले गए हैं. सलूंबर में यह आंकड़ा 1BU 2 CU 6 वीवीपेट का रहा है. जबकि चौरासी में BU एवं CU कोई भी प्रतिस्थापित नहीं हुए और तीन वीवीपेट बदले गए हैं.
सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 6BU, 13CU और 25 वीवीपेट प्रतिस्थापित किए गए हैं. सातों विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है.
Rajasthan By Election 2024 Voting Live: विधानसभा उपचुनाव 2024
— First India News (@1stIndiaNews) November 13, 2024
मतदान केंद्रों पर बदले गए बैलेट यूनिट-BU व कंट्रोल यूनिट, मॉक पोल के दौरान झुंझुनूं विधानसभा में एक...#Jaipur #RajasthanbyElections2024 #RajasthanGovernment @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/KyaGALD9TV