भीलवाड़ा : बनास नदी में नहाते समय दो बालिकाएं डूब गई हैं. बालिकाएं सहेलियों के साथ नहाने गई थी. आकोला और नाहरगढ़ के बीच बनास नदी की घटना है. सूचना पर बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत मौके पर पहुंचे हैं.
नाहरगढ़ निवासी अंशु कंवर और तन्नु सेन नदी में डूबी हैं. मातृकुंडिया बांध से छोड़ा पानी आज क्षेत्र में पहुंचा था. स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी की जा रही है. SDRF की टीम को सूचना दी गई है.