ENG vs BAN: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के सामने बांग्लादेश होगी चुनौती, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

ENG vs BAN: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के सामने बांग्लादेश होगी चुनौती, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में 7वां मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में सुबह 10ः30 से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये टूर्नामेंट का दूसरा मैच रहने वाला है. जिसमें सबसे बड़ी लड़ाई जीत की होगी. क्योंकि अपना पहला मैच जीत चुकी बांग्लादेश इस लय को बरकरार रखते हुए दूसरे मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी. जबकि हार का स्वाद चख चुकी डिफेंडिंग चैंपियन के लिए बंगाल टीम एक बड़ी चुनौती रहने वाली है. 

टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन का लक्ष्य बोर्ड पर लगाया था. जिसका पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट शेष रहते हुए मुकाबले में जीत दर्ज की. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने तीसरे मुकाबले को अपने नाम किया. टीम ने मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की. 

बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लिश टीम का पलड़ा भारीः
वहीं अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात की जायें तो अभी तक वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच चार मुकाबले खेले जा चुके है. जिसमें से तीन मुकाबले में इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत दर्ज कर सकी है. 

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीमः
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीमः
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स