जयपुरः जोधपुर एम्स से धड़कता हुआ हार्ट जयपुर लाया गया है. जयपुर एयरपोर्ट से SMS अस्पताल हार्ट पहुंचा है. 25 वर्षीय महिला की दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों ने ऑर्गन डोनेशन की सहमति दी थी. SMS मेडिकल कॉलेज के CTVS सर्जन डॉ.राजकुमार यादव, ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर रामरतन जोधपुर से हार्ट लेकर आए है. आज ही SMS मेडिकल कॉलेज में हार्ट ट्रांसप्लांट होगा.
जोधपुर में 25 वर्षीय अनीता ने जीवन के अंतिम क्षणों में 4 लोगों को नया जीवनदान दिया है. 16 जुलाई को सड़क दुर्घटना में अनीता और उसका 5 वर्षीय बेटा घायल हो गया था. बाड़मेर जिले के सिणधरी में सड़क दुर्घटना हुई थी. एम्स अस्पताल ने अनीता के परिजनों को अंग दान के लिए प्रोत्साहित किया था. परिजनों ने एम्स प्रशासन के आग्रह को किया स्वीकार हार्ट, किडनी और लीवर का दान किया.
ऐसे में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हवाई मार्ग से एक हार्ट और एक किडनी जयपुर एसएमएस भेजे गए. एक किडनी और एक लीवर एम्स अस्पताल में ही प्रत्यारोपित किया जा रहा है.