नई दिल्लीः बंगाल में तृणमूल से कांग्रेस तालमेल की संभावना तलाश रही है. भाजपा की बढ़त रोकने के लिए कांग्रेस तालमेल कर सकती है. 2026 के विधानसभा चुनाव में तालमेल के लिए बातचीत शुरू होगी. इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अधीर रंजन चौधरी हटाए गए है.
अधीर रंजन चौधरी तृणमूल के खिलाफ आक्रामक बयान देते रहते थे. अधीर रंजन चौधरी के कारण तृणमूल के साथ तालमेल असंभव था. इससे पहले कांग्रेस का वामपंथी दलों के साथ तालमेल था. कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव में रणनीति बदल सकती है.