जयपुर: भजनलाल सरकार ने वाटर-वे प्रोजेक्ट की तरफ अपना कदम बढ़ाया है. प्रोजेक्ट को रफ्तार देने के लिए नदी परिवहन की राज्य स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी. राजस्थान रिवर बेसिन एंड वाटर रिसोर्सेज प्लानिंग के कमिश्नर नीरज के पवन ने आदेश जारी किए हैं.
मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स शिपिंग एंड वाटर-वे ने कमेठी गठन के निर्देश दिए थे. कमेटी के अध्यक्ष WRD के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार रहेंगे. कमेटी में PWD, NHAI, रेलवे, ट्रांसपोर्ट, फिशरिज, पर्यटन निगम सदस्य होंगे. कच्छ का रण से लूणी तक वाटर-वे बनेगा,
जो करीब 491 किमी लंबा वाटर-वे होगा. कांडला पोर्ट तक जा रहा ट्रांसपोर्ट वाटर-वे से संचालित होगा. बाड़मेर को रिफाइनरी के बाद वाटर-वे की सौगात मिलेगी. पचपदरा से 175 किलोमीटर दूर वाटर-वे की तैयारी शुरू होगी. इससे पर्यटन के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
#Jaipur: विशेष संवाददाता विनोद सिंह चौहान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) May 16, 2024
भजनलाल सरकार ने बढ़ाया वाटर-वे प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ा कदम, प्रोजेक्ट को रफ्तार देने के लिए नदी परिवहन की राज्य स्तरीय...@SureshRawatIN @NHAI_Official @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/9Tnkz7he2O