गोविंद देव जी की शोभायात्रा के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- श्रीमद्भागवत के सिद्धांतों पर चलने से आती है सार्थकता

गोविंद देव जी की शोभायात्रा के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- श्रीमद्भागवत के सिद्धांतों पर चलने से आती है सार्थकता

जयपुर: जन्माष्टमी उत्सव के दूसरे दिन आज गोविंददेवजी मंदिर में नंदोत्सव मनाया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविंद देव जी की आरती की. आरती में डिप्टी सीएम दीया कुमारी, विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा  मौजूद रहीं. विधिवत पूजा अर्चना और आरती के बाद शोभायात्रा रवाना हुई.

शोभायात्रा में 22 झांकियां, हाथी, ऊंट, घोड़े का लवाजामा, कीर्तन मंडल,बैंड शामिल हुए. सबसे आगे प्रथम पूज्य गणपति के प्रतीक के रूप में सजेधजे हाथी पर पंचरंगा निशान लिए सेवक चले. शोभायात्रा में झांकियों में बैलगाड़ी पर शहनाई वादन हुआ. ऊंट और शक्ति के प्रतीक घोड़े के काफिले के बाद बैंडवादक भजनों की स्वर लहरियां बिखेरते हुए चले.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि देश और दुनिया में बड़े हर्षोल्लास से नंदोत्सव मनाया जा रहा है. श्रीमद्भागवत के सिद्धांतों पर चलने वाले व्यक्ति के जीवन में सार्थकता आती है. इसी के उपलक्ष्य में हमारी सरकार ने श्री कृष्ण गमन पथ बनाने का फैसला किया है.

इसी रास्ते से भगवान कृष्ण जी मथुरा से उज्जैन ऋषि संदीपनी के आश्रम में पढ़ने गए थे. जिस रास्ते को राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार धार्मिक और संस्कृत केंद्र बनाएगी. इस रास्ते पर उनके ऐसे अनेक चिन्ह है जिन्हें तीर्थ स्थलों के रूप में सरकार विकसित करेगी.