उदयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिंघानिया यूनिवर्सिटी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे. भाजपा सरकार हर वादे पर खरा उतरती है. देश आज प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है. इसी बीच भजनलाल ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला बोलते हुए कहा कि पहले सरकार घोटाले की सरकार थी. अब 2014 से अब तक कोई घोटाला नहीं है.
केंद्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी अबकी बार 400 पार है. 25 की 25 सीटें भाजपा को जीताकर फिर भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनानी है.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ मिलकर 2500 करोड़ की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जयपुर में आधे रिंग रोड को बनाने की स्वीकृति दी. रोड नेटवर्क की मजबूती प्रदेश के विकास के लिए ज़रूरी है. बायोफ्यूल के इस्तेमाल पर ज़ोर देने की बात कही. उन्होंने जयपुर-मुंबई हाईवे को इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि रोड नेटवर्क की मजबूती के साथ फ्यूल बदलना भी ज़रूरी. वैकल्पिक फ्यूल पर ध्यान देने की जरूरत है. सड़क परिवहन मंत्रालय 200 से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रहा है.
बता दें कि आज गड़करी ने 2500 करोड़ की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. इनमें चित्तौड़-उदयपुर खंड के 6 लेन का निर्माण, ब्यावर आसींद खंड का 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, आसींद-मांडल खंड 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, ब्यावर-गोमती खंड (बघाना से मादा बस्सी) 4 लेन का निर्माण और भमरासिया से मोड़ी कुराबड़ सड़क एमडीआर 150 का कि चौड़ाइकरण कार्य शामिल हैं. इसी कार्यक्रम में नितिन गडकरी 887 करोड रुपए की 12 परियोजनाओं शामिल रही.