जयपुर: हाल ही में समाप्त किये और यथावत रखे जिलों अनुसार भजनलाल सरकार ने कुल 41 जिलों में जिला प्रभारी मंत्री नियुक्त कर दिए हैं. इनमें से डॉक्टर मंजू बाघमार ही ऐसी मंत्री हैं जिनके पूर्व के दोनों प्रभार वाले जिलों का प्रभार उनसे लेकर दो अन्य जिलों का प्रभार उन्हें दिया गया है.
भजनलाल सरकार गठन के करीब 6 माह बाद 20 जून 2024 को सरकार ने जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त किये थे. इसके बाद हाल ही में कैबिनेट ने 9 जिलों को मर्ज करने और 8 जिलों को यथावत रखने का बड़ा निर्णय लिया जिसके अनुसार 29 दिसंबर 2024 को देर रात संशोधित जिलों और उनकी सीमाओं को लेकर आदेश जारी किए गए.
इसी कड़ी में इन संशोधित 41 जिलों के लिए जिला प्रभारी मंत्रियों की मंगलवार देर रात सूची जारी की गई.
क्या हुआ बदलाव या संशोधन ?
- इसके अनुसार डिप्टी सीएम दिया कुमारी के लिए अजमेर जिले का प्रभार यथावत रखा गया है जबकि केकड़ी की जगह ब्यावर जिले का प्रभार दिया गया है.
- इसी तरह डिप्टी सीएम डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा के पास राजसमन्द जिले का प्रभार यथावत रखा गया है लेकिन पहले के प्रभार वाले 3 जिलों में से चित्तौड़गढ़ की जिम्मेदारी लेकर उसकी जगह भीलवाड़ा का जिम्मा सौंपा गया है
- मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा के प्रभार वाले अलवर और खैरथल-तिजारा को यथावत रखा गया है.
गजेंद्र सिंह को 20 जून 2024 के आदेश में बीकानेर और अनूपगढ़ का दिया था जिम्मा....
...अब बीकानेर जिले का उनका प्रभार यथावत रखा गया है लेकिन अनूपगढ़ के बजाय उन्हें अपेक्षाकृत बड़े जैसलमेर जिले का प्रभार सौंपा गया है. अनूपगढ़ अब जिला नहीं रहा इसलिए उसका प्रभार खींवसर से ले लिया गया है.
राज्यवर्धन राठौड़ का दौसा जिले का प्रभार यथावत रखा गया है, हालांकि गंगापुर सिटी अब जिला नहीं रह गया है तो उनका इस जिले का प्रभार हटाया गया है
मंत्री मदन दिलावर के प्रभार वाले जिलों में से जोधपुर ग्रामीण को हटा दिया है क्योंकि वह अब जिला नहीं रहा.
- उनके शेष जोधपुर और फलोदी जिले यथावत रखे गए हैं.
- मंत्री कन्हैयालाल का नागौर और डीडवाना-कुचामन जिले का प्रभार यथावत रखा गया है.
- अब चूंकि जयपुर ग्रामीण और दूदू कोई जिला नहीं रहा इसलिए मंत्री जोगाराम पटेल के प्रभार वाले जिले में सिर्फ जयपुर ही रहा.
- सुरेश सिंह रावत का भरतपुर और डीग का प्रभार यथावत रखा गया है.
- अविनाश गहलोत का चूरू, झुंझुनूं जिले का प्रभार यथावत रखा गया है.
- सुमित गोदारा का गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले का प्रभार यथावत रखा गया है.
जोराराम कुमावत के पास पहले बाड़मेर,बालोतरा के साथ जैसलमेर का भी प्रभार था लेकिन अब उन्हें दो जिलों का ही प्रभारी मंत्री रखा है और उनसे जैसलमेर जिले का प्रभार लेकर गजेंद्र सिंह खींवसर को सौंपा है.
बाबूलाल खराड़ी के प्रभार वाले बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले यथावत रखे गए हैं.
हेमंत मीणा के प्रभार वाले
उदयपुर और सलूंबर जिले यथावत रखे गए हैं.
नीमका थाना अब जिला नहीं रहा इसलिए संजय शर्मा के पास से इसका प्रभार हटा दिया है और अब उनके पास सिर्फ सीकर जिले का ही प्रभार है.
गौतम कुमार के पास कोटा, सवाई माधोपुर का प्रभार यथावत रखा गया है.
ब्यावर अब जिला नहीं रहा इसलिए झाबर सिंह खर्रा से इसका प्रभार हटा दिया है और अब वे सिर्फ पाली जिले के ही प्रभारी मंत्री होंगे.
हीरालाल नागर का टोंक,बूंदी का प्रभार यथावत रखा गया है.
ओटाराम देवासी का झालावाड़, बारां का प्रभार यथावत रखा गया है.
डॉक्टर मंजू बाघमार के पास पहले भीलवाड़ा और शाहपुरा प्रभार वाले जिले थे. अब शाहपुरा जिला नहीं रह और ऐसे में इसका प्रभार उनसे लिया लेकिन साथ ही भीलवाड़ा जिला उनसे लवकर डॉक्टर प्रेम चंद बैरवा को दिया.
- इस तरह उनके प्रभार वाले पूर्व के दोनों ही जिले उनके प्रभार से हटाकर उन्हें प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिले का जिम्मा सौंपा गया है.
- विजय सिंह के पास पूर्व जैसे ही कोटपुतली-बहरोड़ का जिम्मा रहेगा.
- के के विश्नोई का सिरोही,जालोर का प्रभार यथावत रखा गया है.
- जवाहर सिंह बेढम का करौली, धौलपुर का प्रभार यथावत रखा गया है.
संशोधित सूची के बाद 19 मंत्रियों के पास 2 जिलों का प्रभार है. वहीं 4 मंत्रियों के पास अब महज 1-1 जिले का ही प्रभार राह गया है. इनमें राज्यवर्ध्दन राठौड़, जोगाराम पटेल, संजय शर्मा और झाबर सिंह खर्रा शामिल हैं.