Rajasthan Budget 2024: आज खुलेगा भजनलाल सरकार का पिटारा, सौगातों की होगी बौझार, किसान, युवा और महिलाओं पर रहेगा फोकस

जयपुरः आज राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होगा. डिप्टी सीएम दीया कुमारी बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. जो जनता की उम्मीदों का फलक छूने की कोशिश करेगा. बजट में इनक्यूबेशन सेंटर खोलने की घोषणा संभव, युवाओं के स्टार्टअप के लिए विशेष छूट का प्रावधान संभव, बजट में भविष्य के विकास का डॉक्यूमेंट विजन बनेगा. इसमें सरकार की नई फ्लैगशिप योजना तय होगी. लोकलुभावन घोषणाओं के साथ प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, किसान, युवा और महिलाओं पर फोकस रहेगा. पॉलिसी लेवल पर कुछ आवश्यक बदलावों के संकेत भी है. 

सरकार बजट में गौशालाओं का अनुदान बढ़ाने की घोषणा कर सकती है. गौकाष्ठ और गो उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए खास घोषणाएं संभव है. भिवाड़ी को UIT से विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा हो सकती है. कर्मचारियों के प्रमोशन में विसंगति को दूर करने की घोषणा हो सकती है. कर्मचारियों के प्रमोशन नियमों में सरलीकरण का भी ऐलान हो सकता है. वीर पुरुषों और संतों के पैनोरमा बनाए जाएंगे. 

राशन डीलर का बढ़ेगा कमीशनः
पुराने किलों और खंडहर हो चुके पुरा महत्व के स्थानों का जीर्णोद्धार, धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग प्रावधान हो सकते. राशन डीलर का कमीशन बढ़ेगा. ,पानी,बिजली की सब्सिडी का दायरा बढ़ सकता है. नए औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे, मेजर स्टेट रोड को स्टेट हाईवे और स्टेट हाईवे को मेगा हाईवे में प्रमोट कर उन पर काम होंगे. सोलर के लिए कुसुम योजना का दायरा बढ़ेगा. प्रदेश में नये बालिका हॉस्टल और बॉयज हॉस्टल खोलने की घोषणा हो सकती है. नए आपराधिक कानून के बाद FSL को और ज्यादा मजबूत बनने के लिए प्रावधान होंगे. 

श्रीअन्न पर हो सकती है घोषणाः
युवा-महिला स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए खास पैकेज की घोषणा संभव मानी जा रही है. युवाओं को अपना स्टार्टअप लगाने और इसे स्स्टेनेबल बनाने के लिए सरकार खास प्रोत्साहन देगी. महिलाओं को उद्योग लगाने, स्टार्ट अप के लिए बजट में खास प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा संभव है. सर्दियों के मौसम में तीन महीने गेहूं की जगह श्रीअन्न देने की घोषणा हो सकती है. नवंबर से जनवरी तक 3 महीने राशन में बाजरा दिए जाने की घोषणा होने के आसार है. सरकार बाजरा सहित श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोग्राम चला रही है. 

योजनाओं के नाम बदलने की घोषणा संभवः
किसानों से हरियाणा की तर्ज पर MSP पर बाजरा खरीदने की घोषणा के आसार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर MSP पर बाजरा खरीद को आगे बढ़ाया जा सकता है. प्रदेश में लंबे समय से किसान बाजरे की सरकारी खरीद की मांग करते रहे है. सरकार बाजरे का MSP देने के साथ 150 रुपए का बोनस भी दे सकती है. बजट में गहलोत सरकार की कई योजनाओं के नाम बदलने की घोषणा संभव, गांधी-नेहरू के नाम पर चलने वाली कुछ योजनाओं के बदले जा सकते नाम, पं.दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी और स्व.भैंरोंसिंह शेखावत के नाम पर पुरानी योजनाओं के नामकरण संभव, कुछ नए कार्यक्रमों का नाम भी BJP के पुराने नेताओं के नाम पर रखा जा सकता है. BJP राज की गुरु गोलवलकर जनभागीदारी योजना को फिर से शुरू किए जाने की संभावना है.