भजनलाल सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर 441 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे शुरू, JDA ने शिलान्यास के लिए सरकार को भेजी सूची

भजनलाल सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर 441 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे शुरू, JDA ने शिलान्यास के लिए सरकार को भेजी सूची

जयपुर : राजस्थान सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर 441 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य शुरू होंगे. जेडीए ने शिलान्यास के लिए राज्य सरकार को सूची भेज दी है. इनमें कालवाड़ रोड कांटा चौराहे से बोरिंग चौराहे तक काम शामिल है. 98 लाख रुपए की लागत से सड़क चौड़ी करने का काम शामिल है.  सी जोन बाइपास से बैनाड़ रोड तक का काम शामिल है. 

5.10 करोड़ लागत से इस 100 फीट सेक्टर रोड के निर्माण का काम शामिल है. इसी तरह लोहा मंडी से बैनाड़ फाटक तक मिसिंग लिंक का काम भी शामिल है. 1.16 करोड़ रुपए लागत का इस मिसिंग लिंक रोड का निर्माण शामिल है. नारायण विहार मोड़ से बांस्को सर्किल सेक्टर रोड का भी निर्माण शुरू होगा. 1.28 करोड़ रुपए की लागत से इस कार्य का शिलान्यास किया जाएगा. 

रामपुरा रोड से मोहनपुरा बालाजी तक के कार्य का शिलान्यास होगा. 200 फीट सेक्टर सड़क के निर्माण व चौड़ाईकरण का शिलान्यास होगा. 1.25 करोड़ रुपए की लागत के कार्य का शिलान्यास होगा. जोन 8 में शिव एनक्लेव 100 फीट सेक्टर रोड के निर्माण, पार्श्वनाथ सिटी 100 फीट सेक्टर रोड निर्माण, नारायण विहार 80 फीट सेक्टर रोड निर्माण और नारायण सरोवर 60 फीट सेक्टर रोड के निर्माण का  शिलान्यास होगा.

इसमें जोन 9 में 100 फीट सेक्टर रोड का निर्माण, महिमा पनाज से प्रभुदयाल मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है. खातीपुरा स्टेशन से द्रव्यवती नदी तक 200 फीट सेक्टर रोड निर्माण, दांतली रोड से ओवरब्रिज से गोनेर तक सड़क निर्माण शामिल है. शिवदासपुरा से बाड़ा पदमपुरा तक 200 फीट सेक्टर रोड निर्माण, वृंदावन गार्डन से पार्थ नगर तक 100 फीट सेक्टर रोड निर्माण शामिल है.