जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सलूम्बर दौरे पर रहे. जहां धौलागढ़ में चल रहे श्रावण महाकुंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि यहां पर आना मेरा सौभाग्य है. कथा श्रवण करने आये सभी लोगों को सीएम ने नमन किया. भारतीय सनातन परंपरा में संतों की अहमियत का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी इसी दिशा में लगातार कार्य कर रही है. प्रदेश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्रों के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं. प्रदेश में भगवान की कृपा से मानसून की मेहर हुई है. प्रदेश के अधिकांश बांध लबालब हो गए हैं.
'प्रदेश का किसान, मजदूर और युवा आज खुश हैं. जिन लोगों ने देश में सबसे ज्यादा राज किया है. उन्होंने सामाजिक सरोकार निभाने के लिए कुछ नहीं किया. भारतीय संस्कृति से जुड़ते हुए हमें काम करना है. हमारी सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है.