जयपुर: हरियाणा में बीजेपी की जीत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये हरियाणा की जनता की जीत है. नायब सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के कामों की जीत है. कांग्रेस ने लूट और झूठ का सहारा लिया है. हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया है. उपचुनावों में भी बीजेपी जीतेगी.
कांग्रेस के लोगों ने भ्रम फैलाया है. लेकिन मोदी जी के मजबूत नेतृत्व पर हरियाणा की जनता ने भरोसा जताया है. उनकी क्या बात करते हो जो फैक्ट्री से आलू और जलेबी बनाते हैं.
आपको बता दें कि रूझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं रूझानों में कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए मतों की गिनती जारी है. हरियाणा के रूझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. चुनाव आयोग के रूझानों में भाजपा को बहुमत है. चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा 50, कांग्रेस 35 सीट पर आगे चल रही है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर वोटिंग हुई थी.
आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. हरियाणा की 90 सीटों के लिए 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतगणना हो रही है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई.