जयपुर : भरतपुर ACB ने धौलपुर में बड़ा धमाका किया है. ACB ने नगर परिषद की AEN प्रिया झा को ट्रैप किया है. साथ ही UDC नीरज, नगर परिषद कमिश्नर का चालक देवेन्द्र सहित कैशियर भरत को ACB ने ट्रैप किया है.
ACB ने चारों को 3 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है. नगर परिषद कमिश्नर से भी ACB की पूछताछ जारी है. ASP अमित सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया है, ACB की कार्यवाहक DG स्मिता श्रीवास्तव व DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.