भरतपुर: जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र पति ने पत्नी पर पिकअप चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में कई वर्षों से विवाद के चलते मुकदमा चल रहा था. इसी के चलते भरण पोषण को लेकर पत्नी रजनी न्यायालय में तारीख पर जा रही थी. रजनी अपने ससुराल गांव गंगरसोली से 500 मीटर दूर ही पहुंची थी. इसी दौरान मौके की तलाश में बैठे पति ने पत्नी पर कई बार पिकअप चढ़ाई. दोनों करीब 8 वर्ष से अलग-अलग रह रहे थे.
हत्या की सूचना पर घटनास्थल पहुंची कुम्हेर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. उसके बाद एम्बुलेंस की सहायता से शव को कुम्हेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. सूचना पर ग्रामीण सीओ पिंटू कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही FSL की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है. घटना के बाद पति सत्येंद्र सिंह घटनास्थल से फरार हो गया. कुम्हेर थाना पुलिस पिकअप जब्त कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
पति-पत्नी दोनों अलग-अलग एक ही मकान में रह रहे थे:
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गांव गांगरसोली में पति-पत्नी में करीब 10 साल से झगड़ा चल रहा था. ग्रामीणों ने पंचायत स्तर पर कई बार मामला सुलझाया. उसके बाद पति-पत्नी दोनों अलग-अलग एक ही मकान में रह रहे थे. पति-पत्नी का न्यायालय में करीब आठ 10 साल से मुकदमा भी चल रहा है. आज बुधवार को भरण पोषण के मामले को लेकर पत्नी न्यायालय सड़क पर जा रही थी. इसी दौरान पति सतेंद्र सिंह पिकअप गाड़ी लेकर आया और अपनी पत्नी रजनी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.