जयपुर: कांग्रेस ने राजस्थान में गुपचुप शैडो कैबिनेट बना रखी है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आज खुलासा करते हुए कहा कि हमने शैडो कैबिनेट बना रखी है. लेकिन कोई भ्रांति न हो, इसलिए हमने उजागर नहीं की.
अंदरखाने विधायकों को विभागवार जिम्मेदारी दे रखी है. लेकिन टीकाराम जूली के इस खुलासे से एक सवाल भी खड़ा हो गया है. आखिर किसके डर से शैडो कैबिनेट को उजागर नहीं किया? जनता से जुड़ी जिम्मेदारी को गुपचुप देने का क्या कारण है ?
कांग्रेस ने राजस्थान में गुपचुप बना रखी शैडो कैबिनेट
— First India News (@1stIndiaNews) November 26, 2024
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया आज खुलासा, कहा-'हमने शैडो कैबिनेट बना रखी है, लेकिन कोई भ्रांति न हो...#Congress #RajasthanWithFirstIndia #TikaramJully @TikaRamJullyINC @INCRajasthan @naresh_jsharma pic.twitter.com/E3Lqrf347x